तुमने मुझे नई पहचान दी
नया नाम दिया
एक नए रिश्ते में बंध गए हम
अटूट बंधन में
प्यार के सदाबहार बंधन में ।
जीवन में नई उत्सुकता जाग उठी
हर पल तुम्हारा ही ध्यान
एक दिशा मिल गई सपनों को
हर पल मैं तुम्हें जी रहा हूँ
तुम्हारी पदचाप सुन रहा हूँ आसपास
थका हुआ शरीर यौवन उमंग
से भरकर जाग्रत है प्रति पल ।