स्त्री स्वतंत्रता का प्रश्न
उन्होंने उछाल दिया बीच बहस
देश की नारी शक्ति के
स्वाभिमान की रक्षा का दायित्व
आज की जाग्रत युवा पीढ़ी
के सशक्त कंधों पर है ।
नेताजी का ओजस्वी संदेश
विश्वविद्यालय में गूँज रहा है
कॅ।फी हाउस की टेबल पर
कुछ युवा छात्र इस के समर्थन में
गर्मागर्म समोसा उड़ा रहे हैं ।
कुछ लड़कियाँ कटीफटी जीन्स में
जंघाओ के प्रदर्शन की पराकाष्ठा पार कर
डीप कट टोप पहनकर
आत्म सम्मान का ढिन्ढोरा पीटते हुए
विश्व विद्यालय के छात्रा मार्ग पर
सिगरेट के धुएँ के छल्ले बनाती हैं ।
कालेज की सांस्कृतिक संध्या में
पेपर डान्स में एक दूसरे से
चिपकने की आजादी में
भारतीय संस्कृति का जयघोष करने के पश्चात
कुछ प्रतिभागी गिलासो को टकराकर
कंडोम फुलाते हैं ।
बढ़िया है।आपकी कविताओं में अनुभूतियों की गहनता बढ़ रही है
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
धन्यवाद
पसंद करेंपसंद करें