राह तकता रहा दिन बदलता रहा
पर तेरी चाहत का सफ़र बाकी है।
चला हूँ तेरी राहों में सालों साल
तुझ से उम्मीदों का सफ़र बाकी है।
बात चली चलती गयी मयखाने में
बातों का सिलसिला अभी बाकी है ।
उदास हूँ उदासियों ने घेर लिया
मुहब्बत की रौशनी का सफर बाकी है ।