राजनीति के अस्तबल में
गहरी हलचल है
गहमागहमी है
मुद्दे पर मुद्दे हुंकार भर रहे हैं ।
पदयात्रा में जय-जयकार है
रोड़ शो की हवा जोरदार है
रैली में भाषण धारदार है
कार्यकर्त्ता बड़े वफादार है
झंडे डंडे और हथकंडे सब की बहार है ।
हवा में शोर है
नेता बड़ा चोर है
दाम है तो काम है
सीधा सा फंडा है
वरना तो डंडा है
चेहरा शानदार है
पाकेट वजनदार है
नोट है तो वोट है
डंके की चोट है ।
जीत और हार में
एक ही बात है
पक्ष में विपक्ष में
होते सभी काम हैं
हर तरफ लूट है
बाकी सब झूठ है
वादे है इरादे है
पूरे हैं आधे है
नेक हैं अनेक हैं
घोषणाओं की रेल पेल है
रास्ते में मझधार में
नेता सदाबहार है ।
चुनने का संकट है
संकट पर संकट है
सोचकर विचार कर
राह की तलाश कर
सब तेरे साथ हैं
सब तेरे हाथ है
नारों की फुरफुरी से
ऊपर निकल कर
सत्य का संधान कर
चुनाव कर चुनाव कर
सही से चुनाव कर ।