अपने अपने घरों में बंद
जरुर हैं हम सब
पर अकेले नहीं हैं
इस लड़ाई में सब शामिल है
करोना की लड़ाई कुछ अलग है
अलगाव और एक दूसरे से दूरी बनाकर ही
इसे जीत पाएंगे हम ।
करोना ने एक नई पहचान दी है
दूरी और अलगाव को
पुराने और दकियानूसी कहे जाने वाले
कुछ संस्कार फिर प्रासंगिक हो उठे हैं
यह भारतीय संस्कृति का जयघोष है ।
सुन्दर।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
धन्यवाद। आभारी हूँ।
पसंद करेंपसंद करें